सिल्क कारोबारी अफजाल अंसारी के हत्यारे इरशाद हुसैन को पुलिस ने किया पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार|
सिल्क कारोबारी अफजाल अंसारी के हत्यारे इरशाद हुसैन को पुलिस ने किया पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर,नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केबी लाल रोड में बीते साल 14 सितंबर की रात सिल्क कारोबारी मोमिन टोला निवासी अफजाल अंसारी की सरेराह हत्या मामले में कांड में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी इरशाद हुसैन को ट्रांजिट रिमांड पर रविवार सुबह भागलपुर लाया गया था। वहीं, सोमवार को नाथनगर रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
https://fb.watch/hZ9zsPihoI/
बता दें कि भागलपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बीते शुक्रवार को आरोपी इरशाद को पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान थाना क्षेत्र के दुबराज दिग्घी से गिरफ्तार किया था। अफजाल हत्याकांड में पूर्व में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक ने कोर्ट में सरेंडर किया था। पूर्व में इरशाद हुसैन के घर की पुलिस कुर्की भी कर चुकी है।और आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।