खादी से वर्दी तक अपना घर व जायजाद बचाने को लेकर परेशान है दंपति|
खादी से वर्दी तक अपना घर व जायजाद बचाने को लेकर परेशान है दंपति|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर- भागलपुर जिला अन्तर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर गांव का एक दंपत्ति अपना जमीन जायदाद और घर बचाने को लेकर काफी परेशान है।पीढ़ीत नारो यादव और उसकी पत्नी रो रो कर बेसुध हो जाती है |
और कहती है कि मेरे जमीन पर भू माफिया ने कब्जा कर लिया है। गोराडीह अंचलाधिकारी के कार्य निर्माण पर रोक लगाने के बाबजूद भी भू माफिया द्वारा भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
लोदीपुर थाना पुलिस और भागलपुर के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारियों की दरबाजा खटखटाया पर मुझ गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है। यहाँ तक कि माननीय मुख्यमंत्री को भी आवेदन पहुँच चुकी है पर ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है।