मधेपुरा जिला के अंतर्गत साहुगढ़ मे वार्ड नंबर 13 मे सोंखता निर्माण में अनियमकता|
मधेपुरा जिला के अंतर्गत साहुगढ़ मे वार्ड नंबर 13 मे सोंखता निर्माण में अनियमकता|
मधेपुरा जिला के साहूगढ़ दो वार्ड नंबर 13 में सोख्ता निर्माण कार्य में भारी अनियमितता जहां सकता का निर्माण लाल बालू एवं अच्छी क्वालिटी की ईट से होना था वहीं पर उसके विपरीत उजला बालू एवं तीन नंबर ईट का प्रयोग कर सोखता का निर्माण कार्य किया जा रहा है|
आपको बता दें कि सरकार ने हर ग्राम पंचायतों में जिसको पानी निकासी का साधन नहीं है गरीब लोगों के लिए सोख्ता निर्माण योजना चलाई है वहीं दूसरी तरफ इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को न मिलकर अजरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है|
इसी कारण जरूरतमंद लोग लाभ से वंचित हो गए वही वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद ने बयान दिया कि यह सोखता निर्माण कार्य हमारे पंचायत के मुखिया मुकेश के द्वारा किया जा रहा है |
आगे की जानकारी रेपोटर राजेन्द्र कुमार के साथ |