जन अधिकार पार्टी ने खाद की किल्लत को लेकर निकाला जन आक्रोश मार्च|
जन अधिकार पार्टी ने खाद की किल्लत को लेकर निकाला जन आक्रोश मार्च|
एंकर:- पूरे बिहार में किसान खाद को लेकर परेशान रहते हैं और महिला बुजुर्ग दुकान पर इस कड़कती ठंड में लाइन लगाकर खाद लेने के लिए इंतजार करते रहते हैं लेकिन सरकार अभी तक खाद की समस्या को सुलझाने में असफल साबित हो रही है|
इसी को लेकर प्रतापगंज प्रखंड बाजार में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक जन आक्रोश मार्च निकाला और और नुक्कड़ सभा करके सरकार को चेतावनी दिया की किसान को उचित मूल्य पर खाद मिलनी चाहिए और खाद की जो कालाबाजारी हो रही है
सरकार इसे बंद करने में विफल साबित हो रही है अगर ऐसा चलता रहा तो हम लोग आगे जन आंदोलन को तेज कर देंगे|
संवाददाता:- चंदन भारती सुपौल बिहार|