युवक युवती का खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो खूब हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल|
युवक युवती का खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो खूब हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर,बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब पीने का एक वीडियो शहर में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
जिसमें एक युवक हाथ में शराब की गिलास लिए पी रहा है। बताया जा रहा है कि घोघा के एक होटल का यह वीडियो है।
जिसमें युवक जहां शराब पी रहा है वहीं एक युवती भी वीडियो में नजर आ रही है। जहां एक तरफ शराब खिलाफ लगातार पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग कार्रवाई कर रही है। उसके बावजूद भी इस तरह के वीडियो वायरल होने पर शराबबंदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।