भागलपुर समेत पूरे सूबे में हुआ जनगणना का कार्य प्रारंभ|
भागलपुर समेत पूरे सूबे में हुआ जनगणना का कार्य प्रारंभ|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर- भागलपुर,बिहार सरकार ने अपने बूते जातिगत जनगणना की शुरुआत कर दी है। दरवाजे दरवाजे जाकर 12.7 करोड़ जनसंख्या और 2.58 करोड़ घरों का सर्वे किया जाना है। सर्वे का पूरा काम 31 मई तक पूरा करने का समय तय किया गया है। जातिगत सर्वेक्षण 38 ज़िलों में शुरू किया गया है। बिहार के तमाम ज़िलों में 534 ब्लॉक्स और 261 शहरी स्थानीय निकाय हैं।
पहला चरण 21 जनवरी को ख़त्म होगा। इसमें घरों की संख्या की गणना हो रही है। उसके बाद दूसरे चरण में जाति संबंधी जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
बात अगर भागलपुर की करें तो जातिगत जनगणना को लेकर भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन ने ही सबौर प्रखंड इलाके से इसकी शुरुआत की है। जिसमें 7035 प्रगणक और 24 चार्ज अधिकारी शामिल हैं। गणना कार्यों में शिक्षकों, पीआरएस और कई सरकारी कर्मियों को लगाया गया है। प्रथम चरण के गणना में मकान का नम्बरीकरण हो रहा है।
जबकि दूसरे चरण में उसी मकान में रहने वालों से 26 तरह के सवाल का लिस्ट तैयार किया गया है। पोर्टल और एप पर मुखिया का नाम दर्ज होगा। भागलपुर ज़िले में करीब 10 लाख मकानों की गिनती और नम्बरीकरण का लक्ष्य रखा गया है। जातिगत जनगणना को लेकर भागलपुर के डीएम ने बताया कि इन तरह के सर्वेक्षण रिपोर्ट से समाज में संतुलित विकास को बल मिलेगा। अच्छी बात है कि भारत में इसकी शुरुआत बिहार से हुई है।
बाइट – सुब्रत सेन, डीएम, भागलपुर।