संजीव मिश्रा हत्याकांड मामले में अभियुक्त का हुआ घर कुर्की जब्ती का कार्रवाई
संजीव मिश्रा हत्याकांड मामले में अभियुक्त का हुआ घर कुर्की जब्ती का कार्रवाई
संजीव मिश्रा हत्याकांड मामले में शनिवार को बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर पुलिस ने बलरामपुर अंतर्गत मोमिना खातुन , सरवर आलम और सरफराज आलम के घर कुर्की ज़ब्ती की कार्रवाई की । मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके बारसोई अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही तथा कार्रवाई को अंजाम दिया और घर में रखे सामानों को ज़ब्त किया । इस दौरान एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के साथ बारसोई इंस्पेक्टर मकसूद अशरफी , बलरामपुर थानाध्यक्ष प्रेमनाथ राम , तेलता ओपी रंजय सिंह समेत अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस थी । गौरतलब हो कि इस इस कांड में नामज़द तीनों आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं । पुलिस लगातार इस मामले में गिरफ्तारी को लगातार दबिश मार रही है ।