राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भागलपुर से 62 कलाकारों की टीम रवाना हुई मुजफ्फरपुर|
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भागलपुर से 62 कलाकारों की टीम रवाना हुई मुजफ्फरपुर|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर,में हुए युवा महोत्सव में चयनित बच्चे मुजफ्फरपुर में होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर भाग लेने के लिए 62 कलाकारों का दल आज समाहरणालय से बस के द्वारा मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ।
राज्य स्तर पर सात और आठ तारीख को कार्यक्रम होना है। जिसमें राज्य भर के बच्चे शामिल होंगे। वही इसमें प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को केरल में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।
प्रतियोगिता के दौरान नृत्य, गायन, तबला वादन सहित 16 विधाओं में बच्चे भाग लेंगे।