अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर का लाखों का सामान जलकर खाक एंकर
अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर का लाखों का सामान जलकर खाक एंकर
खबर सुपौल जिला के सदर प्रखंड करणपुर पंचायत के मेरिजा गांव से आ रही है जहां शिव चंद्र मंडल के एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक घर में आग लग गई देखते-देखते आज पूरे घर को अपने लपेटे में ले जिसमें घर के अंदर रखें पंखा फ्रिज गेहूं चावल धान और कपड़ा सहित घर में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर जब तक पहुंची तब तक वहां के ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया जान माल की कोई क्षति नहीं है लेकिन परिवार को किसी के तरफ से अभी तक सहायता प्राप्त नहीं हुआ