जानकीनगर थाना क्षेत्र के जीबीसी नहर पर आम पब्लिक द्वारा एक लावारिस स्थिति में लाश पाया गया
जानकीनगर थाना क्षेत्र के जीबीसी नहर पर आम पब्लिक द्वारा एक लावारिस स्थिति में लाश पाया गया|
जानकीनगर थाना क्षेत्र के जीबीसी नहर पर एक व्यक्ति के लावारिस स्थिति में लाश मिलने की सूचना आ रही है वही बनमनखी डीएसपी ने बताया कि जानकीनगर थाना क्षेत्र के जीबीसी नहर पर आम पब्लिक द्वारा एक लावारिस स्थिति में लाश पाया गया|
जिनमें की आम पब्लिक द्वारा लगभग 11:30 जानकीनगर थाना प्रभारी उमेश यादव को सूचना विभाग वही बनमनखी डीएसपी और जानकीनगर थाना प्रभारी महेश यादव अन्य पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा जय जागते हुए|
बताया गया कि मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के पंचायत बेसाद वार्ड नंबर 4 के श्याम किशोर राम उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में पहचान किया गया जिन्हें जानकीनगर प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया पुलिस की अनुसंधान जारी है जांच की विषय है
बनमनखी से राहुल कुमार राणा की खास रिपोर्ट