सांसद अजय मंडल की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक|
सांसद अजय मंडल की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर- भागलपुर,समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद अजय मंडल की अध्यक्षता में की गई
जिसमें जिले के विधायक को सहित जिला पदाधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। वहीं धीमी गति से चल रहे विकास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
फोरलेन, विक्रमशिला पुल के पास बनने वाले समानांतर पूल निर्माण को लेकर की जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली गई। वही सुल्तानगंज से अगवानी को जोड़ने वाली पुल के कार्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।