सरकारी जमीन से एसडीओ ने हटाया अतिक्रमण|
सरकारी जमीन से एसडीओ ने हटाया अतिक्रमण|
मधेपुरा/घैलाढ़: प्रखंड क्षेत्र के भान टैकठी स्थित भान वार्ड 8 में गुरुवार को सोनाय स्थान स्थित सरकारी जमीन से सदर एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया | हालांकि अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही दे दी गई थी, जिसके कारण अतिक्रमणकारियों ने अपने अपने घर से अपने -अपने सामान को सुरक्षित निकाल लिया |
इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा मंगाए गए बुलडोजर के द्वारा घर को ध्वस्त कर दिया गया। बता दें कि भान वार्ड नंबर 8 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है जिसको लेकर सरकारी जमीन को स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसमें मल्हू पासवान, नारायण शर्मा, राहुल पासवान, बालगोविंद पासवान, ललित पासवान, झब्बर पासवान, रामबहुदार पासवान, वसूली पासवान नागो पाशावान, शंभू पासवान, मनोज पासवान शामिल हैं।
ज्ञात हो कि यहां 98 डिसमिल सरकारी जमीन है जिसमें अधिकांश जमीन पर स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। वही अतिक्रमणकारियों का कहना है कि गरीब परिवार का आशियाना जिला प्रशासन के द्वारा उजाड़ दिया गया | इस कड़ाके की ठंड में बच्चे एवं महिलाएं कैसे रहेगी, इसकी थोड़ी सी भी ख्याल स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन नहीं किया|
अतिक्रमणकारियों का कहना है कि भान में अन्य कई जगहों पर सरकारी जमीन खाली है लेकिन हम सब भूमिहीन लोगों पर जबरदस्ती जमीन खाली कराया जा रहा है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की सभी परिवारों को रहने के लिए उचित जमीन उपलब्ध कराया जाए।
Video देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –
सरकारी जमीन से एसडीओ ने हटाया अतिक्रमण| facebook
सरकारी जमीन से एसडीओ ने हटाया अतिक्रमण| youtube