कमराय चौक के समिप देररात अज्ञात अपराधीयों ने एक युवक को गोलीमारकर की हत्या
कमराय चौक के समिप देररात अज्ञात अपराधीयों ने एक युवक को गोलीमारकर की हत्या
पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन कर अपराधीयों कि गिरफ्तारी में जुटे
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमराय चौक के समिप देररात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर की हत्या| घटना कि जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में कर युवक कि पहचान में जुट गई है | वही मृतक युवक की पहचान मृतक के पिता उमेश मांझी,
माता सीता देवी ने सुलतानगंज थाना पहुचकर अपने पुत्र सुमन मांझी के रुप में किया है| मृतक के पिता उमेश मांझी ने बताया कि कल शाम घर से निकला था सुबह सुचना मिलने पर थाना में देखा गया कि मेरे पुत्र सुमन मांझी की हत्या कर दिया गया है
|और मृतक के दोस्त बिटु यादव ने बताया कि हमारे दोस्त कि हत्या कोरेक्स नशा के कारण हुई है जो कोरेक्स नशा बंद होने कि मांग पुलिस प्रशासन से किया है| इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है| वही पुलिस पुरे घटना को लेकर एक युवक को हिरासत में लेकर घटना कि छानबीन करते हुए अपराधीयों कि गिरफ्तारी में जुट गई है|
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
कमराय चौक के समिप देररात अज्ञात अपराधीयों ने एक युवक को गोलीमारकर की हत्या facebook
कमराय चौक के समिप देररात अज्ञात अपराधीयों ने एक युवक को गोलीमारकर की हत्या youtube