चांय टोला दियारा में गोली लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत।
चांय टोला दियारा में गोली लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत।
फोटो- मृत व्यक्ति का
संवाददाता।
कुरसेला/ कटिहार
कुरसेला थाना क्षेत्र के चांय टोला दियारा में गोली लगने से एक मजदूर की हुई मौत।
मिली जानकारी के अनुसार चांय टोला निवासी अशोक मंडल 42 वर्ष चांय टोला दियारा के खेत में काम कर रहा था कि कुछ अज्ञात अपराधी ने आकर किसान अशोक मंडल को गोली मारकर फरार हो गया। गोली की आवाज सुन कर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान तथा मजदूर दौड़ कर घटनास्थल पर आए। तब तक अपराधी फरार हो गया।
दियारा में मौजूद किसान तथा मजदूर मौत की सूचना मृतक अशोक मंडल के परिजनो को दी । परिजनो के द्वारा शव को घर लाया गया। शव के घर पहूचते ही स्वजनो के चीख – चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी व बच्चे दहार मार कर रोने लगे । गांव मे कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणो द्वारा इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी गई।
पुलिस गांव पहुंचकर आगे की कार्रवाई मे जूट गई है। ग्रामीण की जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दियारा में दहशत फैलाने के दर्जनों राउंड गोली चलाई है ।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
चांय टोला दियारा में गोली लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत। youtube
चांय टोला दियारा में गोली लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत। facebook