मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने इस करी ठंड को देखते हुए
1 जनवरी के बाद काफी ठंड बढ़ गया है, कुहासा भी दिन के 1 बजे तक रहता है,
वहीं मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने इस करी ठंड को देखते हुए
पूरे मुरलीगंज नगर पंचायत में जैसे की गोसाला, दुर्गा चौक,मिडिल चौक, काशीपुर, मल्लिक बस्ती, बेंगा पूल के पास समेत अन्य जगहों पर लकड़ी बाटने का काम किया है। वही साथ में पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ जी भी नजर आ रहे है अपने भाभी सर्जना सिद्धि मुख्य पार्षद के काम काज में घूम घूम कर कंबल, मिठाई और ठंड में जलावन बटाते हुए।अब लगता है की मुरलीगंज नगर पंचायत के जनता को कोई परेशानी नहीं होने देंगे, जिस तरह से मिरलीगंज के जनता का विश्वास जीता है और मुरलीगंज के जनता भी अपने चेयरमैन सर्जना सिद्धि के दिलो में जगह बनाएं है।
इसी लिए जनता के दिलो ले रह कर और उनकी परेशानी को देखते हुए ठंड में जलावन का उपाय किया
जिससे की ठंड से थोड़ा बहुत राहत मिल सके
वहीं मुरलीगंज के दुकानदार, राहगीर, एवं वाहन चालक समेत अन्य लोगो ने इस कार्य को लेकर सर्जना सिद्धि को धन्यवाद दे रहे हैं
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने इस करी ठंड को देखते हुए YOUTUBE
मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने इस करी ठंड को देखते हुए FACEBOK