दिल दहला देने वाली ख़बर सहरसा जिले से आ रही है
दिल दहला देने वाली ख़बर सहरसा जिले से आ रही है
बाइक सवार बेखौफ अपराधी ने चलते चलते एक व्यक्ति को गोली मरकर हत्या कर दिया
आज करीब 4 बजे की घटना है
सहरसा के बैजनाथपुर चौक पर बैजनाथपुर ओपी के सामने सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग पर सहरसा तरफ से आ रहे बाइक सवार हथियार से लैस अपराधी ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया
वहीं मिर्तक का पहचान गमहरिया निवाशी राधे यादव के 25 वर्षीय पुत्र अमित यदुवंशी
घटना के बाद लोगो में दहशत का माहोल बना गया
वीडियो में साफ साफ देख सकते है एक बाइक पर दो अपराधी बैठा हुआ पिछे जो बैठा है, चलते चलते ही घटना का अंजाम दिया है
इस विडियो क्लिप से साफ साफ अंदाजा लगा सकते है, अपराधी का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है, बैजनाथपुर ओपी के सामने ही घटना का अंजाम दे देता है
वही आज सभी लोग नव वर्ष का जस्न मना रहा था, बेखौफ अपराधि ने अमित का बना हुआ घर को उजाड़ दिया
घटना के बाद परिजन को ख़बर मिलते ही मातम छा गया
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
दिल दहला देने वाली ख़बर सहरसा जिले से आ रही है youtube
दिल दहला देने वाली ख़बर सहरसा जिले से आ रही है facebook