जेडीयू के सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा अपने क्षेत्र से रहते है गायब:गौतम सागर
जेडीयू के सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा अपने क्षेत्र से रहते है गायब:गौतम सागर+
सहरसा पतरघट कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव ने अपने ही गठबंधन के साथी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप उन्होंने कहा कि विधायक जी के दर्शन के लिए आम जनमानस तरस गए है
,जिससे की आम जनों में भारी आक्रोश है।सरकार के द्वारा चलाए गए अति महत्वाकांक्षी योजना का भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।जहां एक तरफ हम सभी पढ़ाई,दवाई,सुनवाई और करवाई वाली सरकार होने का दावा करते हैं उस स्थिती में विधानसभा क्षेत्र के लोग को स्वास्थ ओर शिक्षा का स्थिति बद से बदतर हो चुकी हैं
।विधानसभा के कई स्वास्थ केंद्र सिर्फ कागज पर ही चल रहा है। वहीं कई स्कूल में सिर्फ शिक्षक खानापूर्ति ही कर रहे।इसी तरह के कई योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार हो रहा जिससे आम जनता के मन में सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा हो रहा है।विधानसभा के अति महत्वपूर्ण सड़क विराट पूर से पतरघट मुख्य मार्ग कई वर्षो से टूटा पड़ा हुआ है।
माननीय विधायक जी को जनता के बीच रह कर उनके भावनाओं को समझ कर इन सभी समस्याओं का हल स समय करना चाहिए।