बिहार मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत का मतगणना दिनांक 30, 12, 2022 रोज : शुक्रवार को मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव का नीतिजा आ गया है.
बिहार मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत का मतगणना दिनांक 30, 12, 2022 रोज : शुक्रवार को मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव का नीतिजा आ गया है.
नगर पंचायात मुरलीगंज के अध्यक्ष पद पर सर्जनों सिद्धि ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है.इस चुनाव में सर्जना सिद्धि को जहां 4198 मत मीले वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी बबीता देवी ने 3951 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही.जबकि बाबा दिनेश मिश्र को 3062 मत मिला इस तरह वे तीसरे स्थान पर सिमट कर रह गयी.मुख्य पार्षद पद के लिए हार-जीत का अंतर महज 247 मत का रहा.
मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र से कुल 11 लोगों ने मुख्य पार्षद पद पर अपना किश्मत आजमाया था जिसमें कई नामचीन दिग्गज का भी नाम शामिल था.लेकिन जनता ने धनबल-बाहुबल को सिरे से खारिज कर अपने मन की सरकार का चुनाव किया
वही दूसरी तरफ उप मुख्य पार्षद पद के रेस में इस बार सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में थे.जिसमें श्याम आनंद उर्फ श्याम ठाकुर 5396 मत लेकर शानदार जीत दर्ज किया.दूसरे स्थान पर सुनील मंडल2330 मिला.जबकि विकास कुमार शर्मा ने 2009, मत लाकर तीसरे स्थान