आज 20 11 2022 रविवार को मुरलीगंज के कार्तिक चौक पंचगछिया में बॉयज 11 के द्वारा अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
आज 20 11 2022 रविवार को मुरलीगंज के कार्तिक चौक पंचगछिया में बॉयज 11 के द्वारा अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका आज फाइनल मैच मुरलीगंज वर्सेस पूर्णिया के बीच खेला जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, विश्वजीत कुमार पिंटू मुखिया,समाजसेवी गोल्डू यादव एवं सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित है।