मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मद्यनिषेध सहरसा व सुपौल के साथ संयुक्त छापामारी अभियान के तहत उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के डोमारही वार्ड नं 02 में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध
मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मद्यनिषेध सहरसा व सुपौल के साथ संयुक्त छापामारी अभियान के तहत उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के डोमारही वार्ड नं 02 में छापामारी कर
2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर जवाहर मंडल को गिरफ्तार कर, बैजनाथपुर वार्ड नं 08 में छापामारी कर 5.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर कंचन सिंह को गिरफ्तार कर, ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के श्याम वार्ड नं0-14 छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर लालो मुखिया को गिरफ्तार कर, पिपरा वार्ड नं0-02 में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सुनीता देवी को गिरफ्तार कर, सिंगारपुर वार्ड नंबर-05 में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर संजू देवी को गिरफ्तार कर, मधेपुरा थाना क्षेत्र के कौशलपुर मुरहो वार्ड नं0-08 में छापामारी कर 5.000 लीटर अवैध चुलाई
शराब बरामद कर मीना देवी को गिरफ्तार कर, कलोताहा वार्ड नं0-07 में छापामारी कर 100 मिली का 04 पीस अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद कर ललन कुमार को गिरफ्तार कर, राजपुर सरसंडी वार्ड नं0-06 में छापामारी कर 8.800 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सनोज कुमार और कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर, शाहपुर वार्ड नं0-08 में छापामारी कर 8.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर निलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर करते हुए
अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 81 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें