एसडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण , दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
भागलपुर,नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने शुक्रवार को गोपालपुर प्रखंड के दो विद्यालय का निरीक्षण किया। पहले मौधा यादव टोला मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया ।
पठन-पाठन से संबंधित कार्य को देखा। वहां पर बच्चों और शिक्षकों से विस्तृत जानकारी लिए। वहीं जांच के बाद बड़ी मकनपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां सबसे पहले बच्चों को बुलाए और सामान्य ज्ञान विषयों की जानकारी ली।
एसडीओ बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि भोजन ठीक मिल रहा है। खाना बनने से पहले रसोईया चख कर खिलाती है। एसडीओ ने शिक्षिका को कहा कि आप भी भोजन को चख लीजिए। उसके बाद बच्चों को खिलाइए। बच्चों का अटेंडेंस, विद्यालय के अन्य कई अभिलेख की बहुत ही बारीकी से जांच किया। बच्चों के बने हुए मध्यान भोजन चखा । नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि पठन-पाठन में बच्चों का सामान्य जानकारी है।सबसे बड़ी जो गड़बड़ी है। विद्यालय की रसोई घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बन रहा था ।
जो शिक्षा विभाग के नियमों के विपरीत है। इसमें विद्यालय प्रभारी गैस चुला पर मध्यान भोजन बनाने का निर्देश को अनुपालन करने कहा।उन्होंने ने बताया कि विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने से परेशानी हो रही है। बरामदे का फर्श जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी को संज्ञान में दी जाएगी । व्यवस्था को बहुत हद तक सुधार किया जाएगा। वहीं एसडीओ के निरीक्षण से विद्यालय में हड़कंप मच गया।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
एसडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण , दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश facebook
एसडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण , दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश youtube