पुलिस मुठभेड़ में जिप सदस्य पति मनोज यादव सहयोगियों सहित हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार।
उदाकिशुनगंज: पुलिस मुठभेड़ में जिप सदस्य पति मनोज यादव सहयोगियों सहित हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार।
अपराधियों के पास से एक रेगुलर राइफल,दो मास्केट,दो देशी कट्टा,39 जिंदा कारतूस,6 खोखा,विंडोलिया और मोबाइल बरामद।
चार दिन पहले रंगदारी का मामला हुआ था दर्ज।
महादलितों को हथियार के बल पर डरा धमकाकर गांव से भगाने की पुलिस को मिली थी सूचना।
पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ में चार अपराधी गिरफ्तार।
दोनों और चली थी दर्जनों चक्र गोलियां ।
मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज पुलिस और अपराधियों के बीच घंटों चले मुठभेड़ में आखिरकार पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सुनीला देवी के पति मनोज यादव सहित चार अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के जखीरे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग तीन दर्जन केस दर्ज है।
मालूम हो कि बुधवार को उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत अन्तर्गत शेखपुर चमन गांव के डहरा मुसहरी ॠषिदेव टोला में अपराधियों द्वारा महादलितों को डराने धमकाने की सूचना मिलते ही पुलिस हडकत में आ गई। अपराधियों के डर से महादलित गांव छोड़कर पलायन करने लगा था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों की टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
पुलिस मुठभेड़ में जिप सदस्य पति मनोज यादव सहयोगियों सहित हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार। facebook
पुलिस मुठभेड़ में जिप सदस्य पति मनोज यादव सहयोगियों सहित हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार। youtube