मृतक के परिजनों से मिलने जम्हरा पहुंचे मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव
मृतक के परिजनों से मिलने जम्हरा पहुंचे मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव
पीड़ित परिवार को चार लाख मुआवजा दिलाने की बात कही
पतरघट प्रखंड क्षेत्र के जम्हरा में अगलगी में तीन घरों की लाखों की संपत्ति जली थी वही आग में झुलसे चार व्यक्ति जिस में इलाज के दौरान 2 बच्चे की मौत हो गया था यह घटना जम्हरा चीनाही वार्ड नंबर 12 का है जहां पर शुक्रवार की रात आग लगी थी घर के पुरुष निकल गए थे लेकिन महिला बच्चे फंसे रह गए थे
यह घटना खबर सुनकर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने आज पतरघट प्रखंड क्षेत्र के जम्हरा गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरा संवेदना व्यक्त किया बताते चलें कि जम्हरा गांव निवासी संजय मंडल के पुत्री खुशी कुमारी तथा पुत्र अनंत कुमार का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद शुक्रवार को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मृतक के घर जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया
व ढांढ़स बंधाया है। वहीं सांसद ने बताया कि सरकारी तौर पर मुआवजा दिया जाएगा बहुत दुखद घटना है एकलौता पुत्र परिजन का मर चुका है उत्तर तो नहीं लौटा सकते हैं लेकिन परिवार के साथ दुख की घड़ी में हमेशा हम साथ रहेंगे मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार राणा जिला परिषद सदस्य संतोष यादव इंदू सिंह अभिषेक प्रताप सिंह अंजनी सिंह संतोष यादव डब्ल्यू सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सा मुखिया प्रतिनिधि सुमन कुमार अन्य लोग मौजूद देखें लेकिन परिवार वाले ने संसद की बात से संतुष्ट नहीं दिखा।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
मृतक के परिजनों से मिलने जम्हरा पहुंचे मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव youtube
मृतक के परिजनों से मिलने जम्हरा पहुंचे मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव facebook