परमानपुर जागीर में 10+2 स्कूल के भवन निर्माण कार्य में अनियमितता पाने से ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों में आक्रोश
घैलाढ़: प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के जागीर गांव वार्ड नंबर 17 में कामेश्वर उत्कर्मित प्लस टू स्कूल में भवन निर्माण कार्य में प्राक्कलन के विपरीत कार्य करने पर अनियमितता के खिलाफ जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है।
जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने संवेदक एवं जेई पर अनियमितता का आरोप लगाकर जांच करने की मांग की है बता दें कि यह प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कुल 1 करोड़ 98 लाख की राशि आवंटित की गई है जो आधारभूत संरचना के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है जिसमें तीन मंजिल का विद्यालय बनना है इसमें बालक एवं बालिकाओं के लिए 8 क्लास रूम, 4 लेबर रूम, एक प्रिंसिपल चेंबर ,एक वाइस प्रिंसिपल चेम्बर ,गर्ल्स कॉमन रूम, एक बॉय कॉमन रूम सहित 15 शौचालय के साथ विद्यालय के सुरक्षा हेतु बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने संवेदक पर निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए बताया कि तीन मंजिल भवन निर्माण कार्य में लोकल बालू, घटिया किस्म के सीमेंट और घटिया कंपनी का छर उपयोग किया जा रहा है भवन निर्माण में घटिया ईट से कार्य किया जा रहा है साथ ही अन्य सामग्री में भी अनियमितता बरती जा रही है। इसका कार्य बाहरी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।
सभी जगहों से निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की चौथी बार शिकायत के बाद भी जांच नहीं हो पाया है। ग्रामीण नरेश यादव, संजय यादव अशोक यादव बिजेंदर यादव, सुभाष यादव आदि दर्जनों ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार एवं समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार ने बताया कि भवन निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा है। लोगों के विरोध का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
इस प्रकार सरकारी नियम कानून को ताक पर रखकर विद्यालय भवन निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है जिसका खामियाजा भविष्य में यहां के अभिभावक सहित छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ेगा। वही संवेदक प्रणव से पूछे जाने पर बताया कि काम मैं अनियमितता पाई गई है तो काम को रुकवा दीजिए हम आएंगे तो फिर सामान का जांच करते हुए सही समान उपयोग करने के बाद काम की शुरुआत की जाएगी
इस स्कूल भवन निर्माण के संबंध में जेई भवेश से पत्रकार, जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने लगातार फोन के माध्यम से संपर्क साधने की कोशिश की ताकि कोई जानकारी मिल सके लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करने के बाद जैसे ही जागीर परमानपुर से बोलने की बात बताते थे उसी पर जेल भावेश फोन को काटते हुए सभी के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल देते जेईई के ऊपर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और पत्रकार का कोई असर नहीं है भवन निर्माण कार्य की शुरुआत होने के बाद आज तक जेई इस विद्यालय को देखने के लिए नहीं आए हैं
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें