2 फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने उड़ा लिए लाखों के सामान
भागलपुर,जोगसर थाना क्षेत्र के सिविल सर्जन आवास के सामने की गली स्थित श्री कुंज अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों की चोरी कर फरार हो गए।
पहली घटना अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1 ए मैं रहने वाली सोनी सिंह के फ्लैट में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोनी की बहन का इंगेजमेंट इसी महीने था। जिसकी शादी के लिए दोनों बहनों ने बैंक लॉकर से सोना और चांदी निकालकर शादी के लिए घर में रखा था।
जिसे चोर चोरी कर फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना 2 ए फ्लैट में रहने वाले उत्पाद विभाग के स्पेशल पीपी वासुदेव प्रसाद साह के घर में भी चोरों ने अपना हाथ साफ किया और वहां से भी 50 भर चांदी और कैश लेकर फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जिसमें अपार्टमेंट के अंदर जो संदिग्ध अंदर जाते और निकलते देखे गए हैं। जिनकी पहचान पुलिस करने में जुट गई है।
वही कल ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने ठंड को लेकर सभी थाना प्रभारियों को मुस्तैदी से गस्ती करने का निर्देश दिया था वही आज ही चोरों ने पुलिस को चोरी की घटना को अंजाम देकर चैलेंज कर दिया है। अब देखना है कि भागलपुर पुलिस दो फ्लैटों में हुई चोरी के मामले को कब तक सुलझा पाती है और चोरों को सलाखों के पीछे भेजती है।
बाइट –
वासुदेव प्रसाद साह, स्पेशल पीपी उत्पाद विभाग
सोनी सिंह, गृहणी
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
2 फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने उड़ा लिए लाखों के सामान FACEBOOK
2 फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने उड़ा लिए लाखों के सामान YOUTUBE