गंगा नदी के धार में मिली एक अधेड़ महिला की लाश
रिपोर्ट-विभूति सिंह,भागलपूर
एंकर- भागलपुर,नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के बलहा गांव के पास स्थित गंगा नदी की धार में अधेड़ अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है पुलिस जांच में जुट गई है वहीं नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने फोन पर बताया कि सूचना हमें थाना के द्वारा प्राप्त हो चुका है प्रथम दृष्टया गंगा नदी में डूबने से मौत का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा की मौत किस कारण हुई है।
गंगा नदी की धार में तैरती हुई अधेड़, अज्ञात महिला का शव देखने के बाद इलाके के लोग देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई!
सभी लोग पहचान करने में जुट गए हैं! लेकिन पहचान नहीं हो पाई है! फिर वहां के ग्रामीणों ने नजदीकी भवानीपुर ओपी थाना को सूचना दिया! थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को गंगा की धार से निकाल कर महिला की शिनाख्त करने और घटना की जांच में जुट गई है!
रिपोर्ट-विभूति सिंह,भागलपूर
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें-
गंगा नदी के धार में मिली एक अधेड़ महिला की लाश youtube
गंगा नदी के धार में मिली एक अधेड़ महिला की लाश facebook