Delhi Pollution: कंस्ट्रक्शन से जुड़े श्रमिकों पर मेहरबान अरविंद केजरीवाल सरकार, मिलेंगे 5000 रुपये
दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार श्रमिकों को 5000 रुपये देगी जो निर्माण कार्यों से जुड़े हैं। दरअसल ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) के तीसरे चरण में निर्माण कार्य ठप है इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने ऐसे श्रमिकों को 5000 रुपये देने का ऐलान किया है, जो निर्माण कार्य से जुड़े हैं और फिलहाल ग्रेप लागू होने के चलते काम ठप है। इससे दिल्ली के हजारों श्रमिकों को राहत मिलेगी। यह ऐलान खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) का तीसरा चरण लागू हो गया है, जिसके बाद निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध है। इसके बाद निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों के पास काम नहीं है और ऐसे में परिवार का गुजारा भी मुश्किल से हो रहा है। इसके चलते दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों को 5000 रुपये देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने के बाद पिछले सप्ताह से ही दिल्ली में ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो गया है। इसके चलते निर्माण ठप है और इससे जुड़े श्रमिक वर्ग का आर्थिक हित प्रभावित हो रहा है, लेकिन अब अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस वर्ग को राहत देने का फैसला किया है। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने कंस्ट्रक्शन बंद होने से खाली बैठे श्रमिकों को 5000-5000 रुपये देने का ऐलान किया है। ये रकम श्रमिकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।