कुमारखंड प्रखंड के बैसाढ पंचयत केवार्ड न०- 05 मुख्यमंत्री नल जल योजना का है बुरा हाल |
कुमारखंड प्रखंड के बैसाढ पंचायत में वार्ड नंबर 5 के नल जल योजना का खराब स्थिति जहां सरकार बोल रहे हैं बिहार के 160 प्रखंड में शत-प्रतिशत नल जल चालू है और यह भी बोल रहे हैं 4 महीना पहले ऐसे प्रखंड की संख्या 140 थी इस तरह नई प्रखंड इस दायरे में आ गए है
और यह भी बोल रहे हैं बिहार हर घर नल का जल सुविधा प्राप्त गांव की संख्या 33131 से बढ़कर 34321 हुई है और इस दौरान शत-प्रतिशत घर में नल जल वाले गांव की संख्या 1190 की वृद्धि हुई है
और बिहार में राजस्व गांव की संख्या 39456 है ऐसे में राज्य के 5135 गांव में या लक्ष्य हासिल करना शेष है वहीं राज्य के 8067 में 6091 पंचायत नया लक्ष्य प्राप्त हो चुका है लेकिन हम कई गांव गए हैं अभी तक में 2% ही चालू मिला है नल जल का योजना
video देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –
कुमारखंड प्रखंड के बैसाढ पंचयत केवार्ड न०- 05 मुख्यमंत्री नल जल योजना का है बुरा हाल | youtube
कुमारखंड प्रखंड के बैसाढ पंचयत केवार्ड न०- 05 मुख्यमंत्री नल जल योजना का है बुरा हाल facebook
लेकिन सरकार बता रही है सब प्रतिशत सुविधा मिल रही है यह बताएं कि सरकार को गलत रिपोर्ट पहुंचाने के कारण शायद सरकार भी 2% सुविधा को शत-प्रतिशत बता रहे हैं तो आइए देखते हैं वीडियो के माध्यम से लेकिन अभी तक मैं 10 से 15 नल जल योजना के पास पहुंचे हैं लेकिन 10 से 15 में एक भी चालू नहीं मिला है ना किसी को सुविधा मिल रही है तो बताइए सरकार को गलत सूचना देने वाले अपराधी कौन है कब खत्म होगा बिहार से भ्रष्टाचार का राज्य