ड्रग्स लेने के बाद दो दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, जब उठे तो हालत देखकर रोने लगा हाउस स्टाफ
संजय दत्त हमेशा खुलकर ड्रग्स पर बात करते रहे हैं। संजय दत्त जब सलमान खान के गेम शो ‘दस का दम’ में पहुंचे थे तो उन्होंने वहां मौजूद कॉलेज स्टूडेंट्स से अपनी जिंदगी के बारे में बात की।
संजय दत्त को कम उम्र में ही नशे की लत लग गई थी। नौ साल की उम्र से वह सिगरेट पीने लगे थे। उनकी ये नशे की लत इतनी बढ़ती चली गई कि उन्होंने ड्रग्स तक लेना शुरू कर दिया। बाद में वह रिहैब सेंटर में भी रहे और लंबे समय बाद ड्रग्स की आदत से छुटकारा पाया। संजय दत्त हमेशा खुलकर ड्रग्स पर बात करते रहे हैं। संजय दत्त जब सलमान खान के गेम शो ‘दस का दम’ में पहुंचे थे तो उन्होंने वहां मौजूद कॉलेज स्टूडेंट्स से अपनी जिंदगी के बारे में बात की।
दो दिन के बाद आया होश
संजय दत्त ने बताया था कि एक बार वह ड्रग्स लेने के बार दो दिन तक सोते रहे थे। अगले दिन जब वह उठे तो उन्हें बहुत भूख लगी हुई थी। संजय दत्त ने कहा, ‘ड्रग्स बहुत बेकार चीज है। एक टाइम मैं एकदम सॉलिड नशा करके आया, रूम में जाके सो गया, दिन का टाइम था 7-8 बजे होंगे, मैं उठा तो भूख लगी थी। मैं एक नौकर को बोला, बहुत पुराना नौकर था, बोला, थोड़ा खाना दे दे। तो वो रोने लगा, बोला- दो दिन के बाद तू खाना मांग रहा है।‘
तब ड्रग्स छोड़ने का किया फैसला
संजय दत्त ने आगे कहा, ‘मैंने बोला दो दिन कहां? मैं तो कल रात को सोया था। उसने बोला, नहीं तू दो दिन पहले सोया था, मेरे को होश ही नहीं था। उस दिन मैंने डिसाइड किया कि मैंने छोड़ दूंगा। ये ड्रग्स कुछ नहीं, जिंदगी का नशा बेस्ट।‘
रवीना टंडन के साथ अगली फिल्म
संजय दत्त की हालिया रिलीज फिल्म यशराज बैनर की ‘शमशेरा’ थी। फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ है। फिल्म में रवीना टंडन, पार्थ समथान और खुशाली कुमार हैं।