लग:– -मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक पिस्टल और एक कट्टा के साथ दोअपराधी गिरफ्तार
लग:– -लग:– -मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक पिस्टल और एक कट्टा के साथ दोअपराधी गिरफ्तार
-मधेपूरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दो अपराधियों को दबोचने में सफलता मिली है। मधेपुरा एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिला के ग्राम ललिया वार्ड नंबर 4 निवासी पप्पू कुमार मंडल खरीददारी करने झंझरी हटिया बाजार गए थे
जहां पर उन्हें संदेह हुआ कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति राहुल कुमार उनका पीछा करा जो उनके चाचा एवं चचेरे भाई का हत्या किया था इस संदर्भ में बसनहीं थाना कांड संख्या 10/20 दिनांक 15/ 2/20 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया था
और कुछ दिन पूर्व में ही जेल से बाहर आया है इस बाबत की जानकारी स्थानीय थाना ग्वालपाड़ा को देते हुए अपने परिजनों को बताया गया ग्वालपाड़ा थाना द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युक्त व्यक्ति राहुल कुमार पिता उमाकांत मंडल साकिब ललिया वार्ड नंबर 4 थाना गोलपारा जिला मधेपुरा पकड़ लिए युक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उनके पास से लोडेड देशी कट्टा एवं चार जिंदा पॉकेट से कारतूस बरामद किया गया
video देखने को लिए निचे के link पर क्लिक करें –
मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक पिस्टल और एक कट्टा के साथ दोअपराधी गिरफ्तार facebock
मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक पिस्टल और एक कट्टा के साथ दोअपराधी गिरफ्तार youtube
तत्पश्चात उनके द्वारा ग्वालपाड़ा थाना को सूचना दी गई पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर पकड़े युवक को हथियार और कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया गया दूसरी और गस्ती के क्रम में समीप करीब 12:55 आलमनगर स्थित बीआरसी चौक पर पुलिस वाहन को देखकर युवक भागने लगे जिसका पीछा कर पुलिस बल के सहयोग से युक्त युवक को पकड़ लिया
उक्त युवक का नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू कुमार पिता सुचित्रा आलमनगर बताया पकड़े गए युवक के विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड लोहे का देसी पिस्टल बरामद हुआ जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया