MNV News

Latest Breaking News

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- स्टूडेंट पावर भारत को पावरफुल बनाने का आधार है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों से मन की बात के 94वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में छात्र शक्ति और पर्यावरण सुरक्षा का भी जिक्र किया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी 30 अक्टूबर को ‘मन की बात’ के 94वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है। छठ पर्व का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव, अपने घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं। मेरी प्रार्थना है कि छठ मैया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें।’ बता दें, ‘मन की बात’ कार्यक्रम 2014 से हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है।

विदेशों में भी मनायी जा रही छठ

पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले गुजरात में उतनी छठ पूजा नहीं होती थी, लेकिन समय के साथ आज करीब-करीब पूरे गुजरात में छठ पूजा के रंग नजर आने लगे हैं। ये देखकर मुझे भी बहुत खुशी होती है। आजकल हम देखते हैं, विदेशों से भी छठ पूजा की कितनी भव्य तस्वीरें आती हैं। यानी भारत की समृद्ध विरासत, हमारी आस्था, दुनिया के कोने-कोने में अपनी पहचान बढ़ा रही है | इस महापर्व में शामिल होने वाले हर आस्थावान को मेरी तरफ़ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत का उदाहरण है छठ पर्व

पीएम मोदी ने कहा, छठ का पर्व ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी उदाहरण है। आज बिहार और पूर्वांचल के लोग देश के जिस भी कोने में हैं, वहां धूमधाम से छठ का आयोजन हो रहा है। दिल्ली, मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों और गुजरात के कई हिस्सों में छठ का बड़े पैमाने पर आयोजन होने लगा है।

बिजली का उपयोग करने पर अब मिल रहे पैसे’

पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियो, क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि आप महीने भर बिजली का उपयोग करें और आपका बिजली बिल आने के बजाय, आपको बिजली के पैसे मिलें ? आपने कुछ दिन पहले, देश के पहले सूर्य ग्राम – गुजरात के मोढेरा की खूब चर्चा सुनी होगी | मोढेरा सूर्य ग्राम के ज्यादातर घर, सोलर पावर से बिजली पैदा करने लगे हैं | अब वहां के कई घरों में महीने के आखिर में बिजली का बिल नहीं आ रहा, बल्कि, बिजली से कमाई का चेक आ रहा

सूर्य देव का वरदान है सौर ऊर्जा

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘सौर ऊर्जा सूर्य देव का वरदान है। सोलर इनर्जी आज एक ऐसा विषय है, जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है और भारत के लिए तो सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं, जीवन पद्धति के भी केंद्र में रह रहे हैं।’

नामीबिया से लाए गए चीतों का जिक्र

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान नामीबिया से लाए गए चीतों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 70 साल के बाद भारत में चीतों की वापसी हुई है, जिससे देश में खुशी का माहौल है। एक टास्क फोर्स इन चीतों की निगरानी कर रही है।

 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें