मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा वार्ड नं0-02 में
मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा वार्ड नं0-02 में छापामारी कर 13.000 लीटर अवैध चुलाई शराब जप्त कर एवं 810 लीटर जावा पास घटना स्थल पर विनिष्ट करते हुए दिलीप हांसदा के विरुद्ध सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध संतोष कुमार के द्वारा फरार अभियोग दर्ज किया गया।
साथ ही रामपुर बलुआ घाट पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर शराब पीने के जुर्म में राजीव यादव एवं सुबोध मुखिया, गम्हरिया से मो० एजाजुल, चंदनपट्टी गम्हरिया से बिपिन कुमार, चन्दन कुमार मालाकार, रविन्द्र कुमार, जीवछपुर से सोनू कुमार, सिंहेश्वर बाजार से रितेश चौपाल उर्फ रितेश कुमार, धीरेन शर्मा, एवं अनिल कुमार शर्मा तथा मधेपुरा बाजार से मनोज सोरेन को गिरफ्तार किया गया