चुनाव आयोग ने चौपाल, जुब्बल कोटखाई व रोहड़ू के मतदान केंद्रों में किया बदलावHimachal Election 2022
Himachal Pradesh Assembly Election 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 60 चौपाल 65 जुब्बल व कोटखाई 67 रोहडू विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में बदलाव किया है।
शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 60 चौपाल 65 जुब्बल कोटखाई 67 रोहडू विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में बदलाव किया है। जो मतदान केंद्र वर्षा से क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें साथ लगते अन्य सरकारी स्कूलों व भवनों में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि 60/14 चौपाल मतदान केंद्र घोड़ना को राजकीय माध्यमिक पाठशाला घोड़ना भवन में स्थापित किया जाए
इसी तरह 65/3 जुब्बल कोटखाई मतदान केंद्र अढालिया काे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाघी मतदान केंद्र में स्थापित होगा। उपायुक्त ने बताया कि 65/7 जुब्बल कोटखाई राजटाडी 1 मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबोग नया भवन विज्ञान खंड में स्थापित होगा
वहीं 65/74 जुब्बल कोटखाई काशानी मतदान केंद्र सामुदायिक केंद्र काशानी पूर्वी भाग में स्थापित होगा। 65/75 जुब्बल कोटखाई थाना मतदान केंद्र सामुदायिक केंद्र काशानी पश्चिमी भाग में, 65/94 जुब्बल कोटखाई मतदान केंद्र बटाड (कटासू) महिला मंडल भवन बटाड में और 67/81 रोहडू मतदान केंद्र गांव सारी पंचायतघर से गांव सारी भवन में मतदान केंद्र स्थापित होगा।
ऐप के जरिये लें राजनीतिक जनसभाओं की अनुमति
शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 2022 के विधानसभा चुनावों में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जा रहा है। राजनीतिक दल जनसभाओं की अनुमति के लिए सुविधा ऐप का प्रयोग कर रहे हैं। इससे जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन अधिकारियों को सुचारू रूप से निर्णय लेने में आसानी होगी। उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे विधानसभा चुनावों के दौरान सुविधा ऐप का ही प्रयोग करें।