रुद्रपुर में संदिग्ध हालात में होटल कर्मी की मौत, ऐसे मिला शव, रात में पी थी शराब, सुबह भाई से कही थी ये बात
अल्मोड़ा निवासी मोहित कुमार चौक स्थित होटल गंगेज में तीन-चार साल से काम करता था। वह होटल में ही एक कमरे में साथी कर्मचारी मोहित के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह नशे की हालत में था। सुबह वह बेहोश मिला।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Udham Singh Nagar News: संदिग्ध हालात में होटल गंगेज में तैनात वेटर की मौत हो गई। उसकी लाश होटल के कमरे में मिली थी और मुंह से झाग और खून निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रात में नशे में हालत में था मृतक
पुलिस के मुताबिक, अल्मोड़ा धौलादेवी बलिया निवासी 19 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र रमेश राम गावा चौक स्थित होटल गंगेज में तीन-चार साल से काम करता था। वह होटल में ही एक कमरे में साथी कर्मचारी मोहित के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह नशे की हालत में था, जिस पर उसे साथी कर्मचारी ने सुला दिया।
सुबह मिला बेहाेश, अस्पताल ले जाने पर हो गई मौत
शनिवार सुबह जब साथी कर्मचारी ने मोहित कुमार को उठाने का प्रयास किया तो वह बेहोश मिला। इस पर होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पास में ही एक अन्य होटल में काम करने वाले उसके बड़े भाई नरेश प्रसाद को देते हुए उसे जिला अस्पताल ले आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी दिनेश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुबह बड़े भाई से हुई थी फोन पर बात
इधर, मृतक के भाई नरेश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह मोहित का फोन आया था और बैंक में जाकर खाता खोलने की बात कह रहा था। जबकि मृतक के दोस्त मनोज ने बताया कि मोहित की रात को उससे बात हुई थी और कहा कि उसने शराब नहीं पी है।
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
चौकी प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।