छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने अधिकारियों के साथ विभिन्न घाटों का जायजा लिया।
छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने अधिकारियों के साथ विभिन्न घाटों का जायजा लिया।
इस दौरान डीएम श्याम बिहारी मीणा, एसपी राजेश कुमार, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया. शहर के भीरखी छठ घाट, सुखासन छठ घाट, गोशाला घाट और गुमटी नदी घाट का जायजा लेते हुए मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने शहर के सभी घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठव्रतियों सहित श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. बैरिकेडिंग करने से घाटों में श्रद्धालुओं के प्रवेश करने के दौरान कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्व से पहले सभी घाटों को दुरूस्त कर आम श्रद्धालुओं के लिए सुलभ रास्ता बनाया जाय. डीएम श्याम बिहारी मीणा ने सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग करने का जल्द से जल्द निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व से के आम लोगों के श्रद्धा और विश्वास का महत्वपूर्ण पर्व है. एसपी राजेश कुमार ने कहा कि सभी घाटों पर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था रहेगी. साथ ही छठ पर्व के दौरान संध्याकालीन और सुबह के समय पुलिस गश्त भी तेज रहेगी. जगह-जगह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे. मौके पर आचार्य गोपी पंडित, नगर परिषद के अभियंता सहित अन्य
ब्यूरो रिपोर्ट राजन कुमार