सड़क दुर्घटना में आलमनगर की एक महिला की चौसा में मौत एक महिला जख्मी।
चौसा थाना क्षेत्र चौसा=फुलौत मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह चिरौरी से पैना जाने वाली मोड़ के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से आलमनगर की एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला घायल बताया गया है।
मृतक महिला मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनामुखी पंचायत वार्ड नंबर 10 के निवासी फूलो सिंह की पत्नी साबूज देवी बताया गया है। वे अपने रिश्तेदार प्रकाश सिंह के साथ गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर स्पलेंडर पल्स बाईक BR,43X,9237 जा रहे थे।
रास्ते में चिरौरी के पास चौसा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वीडियो देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें-
सड़क दुर्घटना में आलमनगर की एक महिला की चौसा में मौत एक महिला जख्मीfacebook
सड़क दुर्घटना में आलमनगर की एक महिला की चौसा में मौत एक महिला जख्मी youtube
जबकि जख्मी महिला मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनामुखी पंचायतवार्ड नंबर 10 के निवासी बिरन सिंह की पत्नी श्री देवी कमर व पैर में काफ़ी ज्यादा चोट लगी है।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद दोनों को चौसा समदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया।घटना के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया तथा ट्रैक्टर नंबर BR-34G-9133 को चौसा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है ।
उधर घटना के बाद कोहराम मच गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया की लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया परिजन के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार से लिखित आवेदन प्राप्त नही हुआ है।