मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवम पीएमईजीपी के तहत ऋण वितरण की हुए समीक्षा तथा ऋण शिविर आयोजित करने का निर्देश
किशनगंज 25 अक्टूबर।
जिलाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री के अध्यक्षता में उद्योग विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने योजनाओं में लाभुको को ऋण स्वीकृति, ऋण वितरण के संबंध में जानकारी दी।मुख्य रूप से 3 नवंबर को ऋण शिविर आयोजन को लेकर विमर्श किया गया।
समीक्षा बैठक में एजेंडावर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना समेत अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु क्रियान्वित योजनाओं में उपलब्धि पर चर्चा की गई। बैंक के स्तर से ऋण स्वीकृति/वितरण में तेजी लाने हेतु डीएम ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी बैंक प्रबंधक/समन्वयक से संपर्क स्थापित कर योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लायेंगे। कई बैंक समन्वयक को कड़े निर्देश दिए गए।
जिला उद्योग केंद्र के द्वारा आगामी 3 नवंबर को मेगा ऋण शिविर का आयोजन का प्रस्ताव रखा गया।इस पर जिलाधिकारी ने बढ़चढ़ कर तैयारी करने तथा जिला के गणमान्य लोगों,चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत उद्यमियों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया।आयोजन स्थल चिन्हित कर तैयारियों के निमित आवश्यक निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता बैंकिंग ,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जीएम/डीआईसी,बैंक के कोऑर्डिनेटर व अन्य बैंकर्स उपस्थित रहें।