किशनगंज प्रखंड के काली मंदिर उदरा के प्रांगण में आयोजित मेला का उद्घाटन किया गया |
किशनगंज प्रखंड अंतर्गत हालामाला के काली मंदिर ओदरा के प्रांगण में आयोजित मेला का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य रुप से किशनगंज के माननीय विधायक इजहारूल हुसैन एवं कोचाधामन पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद सहित कई आला अधिकारी SDO SDPO BDO CEO ने मेला सहित छठ घाटों का लिया
जायजा वही मास्टर मुजाहिद ने बताया काली मंदिर पूर्वजों से यहां मेला लगते आ रहे हैं और यह मेला काफी प्रसिद्ध है सुंदरीकरण एवं टूरिस्ट फंड के लिए जिला प्रशासन द्वारा काली मंदिर में 75 करोड कीDPR स्वीकृति सरकार को भेजा गया है
इससे यह मेला और भी पूरे जिले और आसपास के क्षेत्र से नेपाल बंगाल से टूरिस्ट का एक आकर्षण घूमने का हो सकता है मेला कमेटी द्वारा बहुत ही अच्छा प्रबंध किया गया है
अध्यक्ष : अवधेश कुमार दत्ता उपाध्यक्ष :अफजल आलम सचिव :चंदन कुमार ठाकुर
मेला ठेकेदार: हैशाम नाजिर
video देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –
किशनगंज प्रखंड के काली मंदिर उदरा के प्रांगण में आयोजित मेला का उद्घाटन किया गया | facebock
किशनगंज प्रखंड के काली मंदिर उदरा के प्रांगण में आयोजित मेला का उद्घाटन किया गया | youtube
रिपोर्टर दिलखुश कुमार