लोगों को पसंद आ रही है अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’, फिल्म को बताया- बेस्ट दिवाली गिफ्ट
अक्षय कुमार की राम सेतु आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस ने इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को बेस्ट दिवाली गिफ्ट बताया है। टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें लोगों को कैसी लगी राम सेतु
नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Setu Twitter Review: अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा स्टारर एक्शन-एडवेंचर राम सेतु आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का पहला शो खत्म हो चुका है और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं। तो अगर आप भी अक्षय कुमार की ये फिल्म देखने का मूड बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें लोगों को कैसी लगी ‘राम सेतु’
दर्शकों को कैसी लगी ‘राम सेतु’
एक दर्शक ने लिखा- इंटरवल तक तो बेहतरीन लगी, हिंदी फिल्म के अनुभव से पहले कभी नहीं देखा। अपनी संस्कृति और विरासत को इस तरह देखना काफी रोमांचक लगा। इतने सारे तथ्यों से अवगत नहीं था। अंडरवाटर सीक्वेंस लुभावने हैं।
सस्पेंस से भरी है ‘राम सेतु’
एक ने लिखा, ‘अभी-अभी #रामसेतु देखी है, यह कौन सी फिल्म है जो एक्शन, एडवेंचर, सस्पेंस से भरी है आप अपनी सीट नहीं छोड़ेंगे यह आपके दिमाग को एक अच्छी कहानी के साथ कमाल की दिशा देगा और बीजीएम में राम राम का जप सभी हिंदुओं के लिए, फिल्में अवश्य देखें’।
आप निराश नहीं होंगे
एक दूसरे दर्शक ने लिखा- एक शब्द की समीक्षा #रामसेतु एक एडवेंचर्स, धार्मिक राइड, लंबे समय के बाद ऐसी शानदार सीन और बढ़िया वीएफएक्स वाली फिल्म देखी। मूवी प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ दीवाली उपहार #अक्षय कुमार अभी भी शो मैन हैं। डायरेक्शन था माइंड ब्लोइंग, आप निराश नहीं होंगे।