मधेपुरा: सिंघेश्वर के शंकरपुर के पथ पर मौजमा पेट्रोल पंप के पास लूटपाट का मामला |
पिछले दिनों लूटपाट के दौरान हुई गोलीबारी की घटना का एसपी ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में रविवार को एसपी राजेश कुमार ने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारो को बताया.
video देखने के निचे के link पर क्लिक करें –
मधेपुरा: सिंघेश्वर के शंकरपुर के पथ पर मौजमा पेट्रोल पंप के पास लूटपाट का मामला | youtube
मधेपुरा: सिंघेश्वर के शंकरपुर पथ पर मौज मा पेट्रोल पंप के पांच लूटपाट का मामला facebock
मधेपुरा: सिंघेश्वर के शंकरपुर पथ पर मौज मा पेट्रोल पंप के पांच लूटपाट का मामला instagram
उन्होंने बताया कि बीते 20 अक्टूबर की शाम सिंहेश्वर-शंकरपुर पथ पर मौजमा पेट्रोल पंप के पास एक निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी रंजित कुमार से लूटपाट की घटना घटी थी.
वहीं घटना के दौरान माइक्रो फाइनेंस कर्मी रंजित कुमार लूटपाट कर रहे एक अपराधी से उलझ गए, जिसपर उसके साथी अपराधी द्वारा गोली चलाई गई थी, जिसमें गोली अपराधी के साथी को ही लग गई थी, जिसमें वह घायल हो गया. घायल लुटेरे के निशानदेही पर उसके अन्य दो सहकर्मी को भी पुलिस ने बीते रात पकड़ लिया.
एसपी राजेश कुमार ने बताया गिरफ्तार अपराधियों का नाम आशुतोष कुमार, पिता उमेश शर्मा है जो शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीड का रहनेवाला है. जबकि दूसरे का नाम तपेश कुमार पिता उपेंद्र यादव है जो दमगढ़ा का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, एक मोबाइल और बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा हैं.