जाह्नवी कपूर की फिल्में चलवाने के लिए लोगों में पैसे बांटते हैं बोनी कपूर? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
Janhvi Kapoor Movies List: जाह्नवी कपूर ने कहा कि हो सकता है कि उनकी शुरुआती फिल्में उन्हें उनके फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से मिली हों लेकिन अब उन्हें जो भी फिल्में मिल रही हैं वो इसलिए हैं क्योंकि…
शुरू में पेरेंट्स की वजह से मिली फिल्में!
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में जाह्नवी कपूर ने कहा कि हो सकता है कि उनकी शुरुआती फिल्में उन्हें उनके फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से मिली हों लेकिन अब उन्हें जो भी फिल्में मिल रही हैं वो सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि मेकर्स को उनमें भरोसा है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी पहली फिल्म, हां, हो सकता है कि तब मुझे लेकर लोगों में जिज्ञासा रही हो कि यह श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी है।’
अब सिर्फ काम की वजह से हैं पॉपुलर
जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘हो सकता है कि उसके बाद भी कुछ वक्त तक यह जिज्ञासा बनी रही हो लेकिन उसके बाद का क्या? उन्होंने अब मुझे और मेरा काम देख लिया है। अब मुझे लेकर किसी में क्या ही जिज्ञासा बची होगी। अगर अब मुझे कोई काम मिल रहा है तो वह सिर्फ इस वजह से होगा कि मुझे क्या काम मिल सकता है।’
कोई भी इतना बड़ा आदमी नहीं है कि…
जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं लोगों को मेरी फिल्में देखने के लिए पैसे दे रही हूं। ना तो मैं इतनी अमीर हूं और ना मेरे पापा के पास इतने पैसे हैं। जाहिर है कि उन्हें मेरे काम में कुछ अच्छा लगा होगा। कोई भी इतना बड़ा आदमी नहीं है कि पहले एक स्टार किड को लॉन्च करेगा और फिर लगातार अपना पैसों का नुकसान सहेगा।’