MNV News

Latest Breaking News

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मद्यनिषेध सहरसा व सुपौल के साथ संयुक्त छापामारी अभियान के तहत उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली पासी टोला वार्ड नं 05 में छापामारी कर 1.000 लीटर अवैध

 

चुलाई शराब बरामद कर विकाश चौधरी को गिरफ्तार कर, पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड नं 10 में छापामारी कर 0.375 मिली का 1 पीस+0.180 मिली का 1 पीस=0.555 अवैध विदेशी शराब एवं 03.750 लीटर चुलाई शराब बरामद कर सजीव कुमार यादव को गिरफ्तार कर, पुरैनी वार्ड नं 11 में छापामारी कर 3.750 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर दिलीप यादव को गिरफ्तार कर, निषाद नगर बगड़ा (माँ सुमित्रा दाबा के सामने) में छापामारी कर 0.750 मिली का 2 पीस+0.375 मिली का 18 पीस=8.250 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 4.200 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर प्रीतम कुमार को गिरफ्तार कर, चौसा थाना क्षेत्र के केलाबड़ी वार्ड नं0-11 छापामारी कर 14.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर बबलू कुमार, लालू कुमार एवं अजय महेता को गिरफ्तार कर, चौसा वार्ड नं0-07 में छापामारी कर 14.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अजय कुमार पासवान को गिरफ्तार कर, पुरैनी थाना क्षेत्र के चटनमा वार्ड नंबर-08 में छापामारी कर 3.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर गोपाल मंडल को गिरफ्तार कर, आलमनगर थाना क्षेत्र के कुंजैरी वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 5.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर मो० केशर को गिरफ्तार कर, चौसा थाना क्षेत्र के डाकबंगला में छापामारी कर 0.375 मिली का 1 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद कर सुनील साह को गिरफ्तार कर, चौसा वार्ड नं0-09 में छापामारी कर 4.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर शिव कुमार पासवान को गिरफ्तार कर, पुरैनी थाना क्षेत्र के खेरहू वार्ड नं0-16 में छापामारी कर 0.750 मिली का 6 पीस+0.375 मिली का 14 पीस=9.750 लीटर विदेशी चुलाई शराब बरामद कर महिला रेशमा कुमारी को गिरफ्तार कर, औराय वार्ड नं0-10 में छापामारी कर 04.460 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अजीत कुमार को गिरफ्तार करते हुए क्रमशः निरीक्षक मद्यनिषेध भिखारी कुमार, संजय कुमार प्रियदर्शी, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध हैदर अली, नीतीश कुमार एवं प्रियंका कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध जवाहर कुमार, महेश कुमार सिंह एवं संतोष कुमार, द्वारा अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 89 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया l

 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें