भारतीय बाजार में अगले महीने दस्तक देगी ये धांसू गाड़ियां, जानें क्या है इनमें खास
गाड़ियों के मॉडल के लिहाज से यह साल काफी दमदार रहने वाला है। कई कंपनियों ने अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च किया है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। नवंबर 2022 में भारतीय बाजार में कई मॉडल दस्तक देने वाले हैं।
: भारतीय बाजार में नवंबर 2022 में कई मॉडल दस्तक देने वाले हैं। कुछ मौजूदा मॉडल को अपडेट भी मिलेंगे। कार कंपनियों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन के बाद भी कारों की मांग बढ़ती जाएगी। बाजार में वैसे भी आईसीई मॉडल, इलेक्ट्रिक मॉडल, हाइब्रिड मॉडल व सीएनजी मॉडल का दबदबा बरकरार है।
इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट BYD ATTO 3 प्रवेश कर चुकी है और इसकी बुकिंग भी चालू हो चुकी है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो मात्र 50,000 रूपये में इसे अपने आसपास के डीलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। वही कंपनी इस कार की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत से करेगी। अभी तक कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान यही है कि अगले महीने के अंत तक कंपनी इसके कीमत का खुलासा भी कर देगी। इसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख तक हो सकती है। कंपनी अगले साल तक 15,000 यूनिट सेल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट BYD ATTO 3 प्रवेश कर चुकी है और इसकी बुकिंग भी चालू हो चुकी है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो मात्र 50,000 रूपये में इसे अपने आसपास के डीलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। वही कंपनी इस कार की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत से करेगी। अभी तक कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान यही है कि अगले महीने के अंत तक कंपनी इसके कीमत का खुलासा भी कर देगी। इसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख तक हो सकती है। कंपनी अगले साल तक 15,000 यूनिट सेल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर ने अपनी नई हेक्टर का टीजर जारी किया था। कंपनी इस एसयूवी को अगले महीने ला सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में काफी बदलाव किए हैं। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नया ग्रिल दिया जाएगा। इसके दोनों किनारों पर पतले हेड लाइट भी देखे जा सकते हैं। इसका बंपर भी बड़ा हो सकता है। फिचर्स के तौर पर इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमजी का नई जनरेशन आई-स्मार्ट तकनीक, वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले और 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, चार-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल प्वाइंट्स के साथ को-ड्राइवर सीटर और 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी होगा।