मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ जी विजेता कप देते हुए
मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल बोआ जी लगातार चर्चा में बने रहते हैं चाहे क्रिकेट का टूर्नामेंट हो चाहे फुटबॉल का टूर्नामेंट हो सभी में बढ़ चढ़के हिस्सा श्वेत कमल जी देते हैं मुरलीगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 जयरामपुर टपरा टोला में सात दिवसीय टूर्नामेंट के समापन के मौके पर विजेता उपविजेता एवं सम्मानित खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए श्वेत कमल उर्फ बौआजी ने कहा खेल से बच्चों का मानसी के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है जिस तरह क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने देश नहीं विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है उसी तरह हम चाहते हैं मुरलीगंज के बच्चे बिहार अस्तर नहीं देश स्तर पर खेले और मुरलीगंज का नाम आगे बढ़ाएं मुरलीगंज पश्चिमी के जिला पार्षद कपिल देव पासवान, शिव कुमार मुखिया, बब्बन कुमार मंडल ,बालेश्वर मुखिया, रमेश कुमार, सौरव कुमार एवं उपस्थित नगरवासी
आगे की जानकारी विडिओ की माध्यम से देख सकते हैं
मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ जी विजेता कप देते हुए facebook
मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ जी विजेता कप देते हुए youtube
मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ जी विजेता कप देते instagram