मधेपुरा के ग्राम पंचायत खोपैती वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना मानो शोभा की वस्तु रह गई है
आइए सुनते हैं ग्राम पंचायत खोपैती वार्ड नंबर 10 में मुख्यमंत्री नल जल योजना का स्थिति बहुत खराब चल रहा है जो कि नल जल का सभी समान लग चुका है और पाइप का भी काम हो चुका है नल भी सबके दरवाजे पर लग चुका है फिर भी अभी तक किसी को पानी का सुविधा नहीं मिल पा रहा है जो कि कई साल पहले से नल जल का सारा व्यवस्था हो चुका है फिर भी क्यों नहीं जनता को सुविधा मिल रहा है पूछता है मधेपुरा खोपौती की जनता जिस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे में बिहार सरकार ने करोड़ों रुपया जो खर्च किए हैं मुख्यमंत्री नल जल योजना का सारा सिस्टम लगता है सब बेकार हो जायेगा ऐसे में मुख्यमंत्री नल जल योजना का सारा सिस्टम जो लगा है सब सर के मिट्टी में मिल जाएंगा
आगे की जानकारी आप विडिओ की माध्यम से देख सेकते है
मधेपुरा के ग्राम पंचायत खोपैती वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना मानो शोभा की वस्तु रह गई है facebook
मधेपुरा के ग्राम पंचायत खोपैती वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना मानो शोभा की वस्तु रह गई है youtube
मधेपुरा के ग्राम पंचायत खोपैती वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना मानो शोभा की वस्तु रह गई है instagram
आप देख रहे हैं mnvnews.com किसी भी न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे मोबाईल नंबर ..9102082278