दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित बेगूसराय, यहां देखें बिहार अन्य शहरों का हाल, बढ़ी सांस-एलर्जी संबंधी परेशानी
Pollution News दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण बिहार के बेगूसराय में रिकार्ड किया गया। प्रदेश के कई शहरों की हवा भी काफी तेजी से खराब हो रही है। इससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है।
ठंड के दस्तक देते ही प्रदेश का वातावरण बदलने लगा है। वातावरण में मौजूद नमी और धूलकण ने मिलकर हवा को काफी प्रदूषित कर दिया है। इससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है।
अधिकांश शहरों में प्रदूषण की मात्रा बढ़ी
वातावरण में प्रदूषण बढ़ने से लोगों में सांस, एलर्जी संबंधी परेशानी काफी बढ़ गई है। प्रदेश में राजधानी समेत अधिकांश शहरों में प्रदूषण की मात्रा काफी बढ़ गई है। गुरुवार को दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण बिहार के बेगूसराय में रिकार्ड किया गया।
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 रिकार्ड किया गया, जबकि उसी समय बिहार के बेगूसराय में एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 रिकार्ड किया गया। राजधानी में गुरुवार को एक्यूआइ 212 रहा। पटना के अलावा प्रदेश के कई शहरों की हवा भी काफी तेजी से खराब हो रही है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा.अशोक कुमार घोष का कहना है कि वातावरण में आए बदलाव को लेकर प्रदूषण में वृद्धि देखी जा रही है।
प्रदूषण का मानक
– एक्यूआइ 50 के नीचे : सबसे अच्छी
– 50 से 100 के बीच : संतोषजनक
– 100 से 200 के बीच : संतुलित
– 200-300 के बीच : खतरनाक
– 300-400 तक : बहुत खराब
– 400 से ऊपर : बहुत खतरनाक
. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
– आरा : 141
– बेगूसराय : 323
– बेतिया : 211
– भागलपुर : 153
– बक्सर : 232
– छपरा : 226
– दरभंगा : 294
– मोतिहारी : 158
– मुंगेर : 148
– मुजफ्फरपुर : 289
– पटना : 217
– राजबंशीनगर : 230
– समनपुरा : 226
– पूर्णिया : 173
– समस्तीपुर : 233
– सासाराम : 117
– सिवान : 300
MNV NEWS
आप सभी देश वासियों को दिवपाली की हार्दिक शुभकामनाए
MNV NEWS
किसी भी न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे मोबाइल नम्बर 9102082278 धन्यबाद