सुपौल: टायर फटने से टायर पंचर बना रहे मिस्त्री की मौत
सरायगढ़। एनएच 57 भपटियाही बाजार के पास ट्रक का टायर फटने से टायर का पंचर
सरायगढ़। एनएच 57 भपटियाही बाजार के पास ट्रक का टायर फटने से टायर का पंचर बनाने वाले मिस्त्री की मौत मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक अताबुल को सीएचसी लाया गया। लेकिन डॉक्टर शाहनवाज आलम ने मो. अताबुल को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव के वार्ड 5 निवासी मो. अताबुल 55 साल भपटियाही बाजार में एनएच 57 पर गैरेज खोलकर टायर का पंचर बनाने का काम करता था। गुरुवार को एक ट्रक का टायर का पंचर बनाने के क्रम में टायर मे अधिक हवा हो जाने के कारण टायर फट गया। जिससे मौके पर मिस्त्री मो. अताबुल की मौत हो गई।