वैशाली ठक्कर ने को-स्टार निशांत मलकानी को बताए थे राहुल के गहरे राज, बोले- मैं सजा दिलवाऊंगा
Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर और निशांत सेट्स पर 12 से 15 घंटे साथ बिताते थे। उन्होंने बताया कि राहुल वाला पूरा मामला उन्हें पता है। वह उस शख्स को सजा दिलाना चाहते हैं।
टीवी ऐक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के गुनहगार का नाम सामने आ चुका है। केस में उनकी मां और भाई के बाद उनके दोस्त निशांत सिंह मलकानी का बयान सुर्खियों में है। निशांत ने बताया है कि उन्हें पता था कि राहुल वैशाली को परेशान कर रहा था। वैशाली ने उन्हें कई गहरे राज बताए थे। वह पर्सनल चीजें लीक नहीं कर सकते थे। अब इस वजह से उनकी जान गई है तो निशांत सब कुछ डिटेल में बताकर जांच में मदद करना चाहते हैं। साथ ही उस इंसान के खिलाफ लड़ेंगे। निशांत ने रक्षाबंधन सीरियल में वैशाली के पति का रोल निभाया था।
निशांत को पता थी राहुल की कहानी
वैशाली सुसाइड नोट में लिखकर गई हैं कि राहुल और उसकी वाइफ दिशा उनकी मौत के जिम्मेदार हैं। उन्हें सजा नहीं मिली तो आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। अब उनके रक्षाबंधन को-स्टार राहुल मलकानी ने ईटाइम्स को बताया है कि उन्हें पता था कि राहुल वैशाली को परेशान कर रहा है। अभी तक वह चुप थे क्योंकि अपनी दोस्त के सीक्रेट दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते थे। अब वह वैशाली के लिए उसके गुनहगारों को सजा दिलवाएंगे।
शादी के लिए खुश थी वैशाली
निशांत ने बताया, वैशाली बहुत अच्छी दोस्त थी। मैंने सोकर उठते ही यह खबर पढ़ी और यकीन नहीं हुआ। पहले मुझे लगा कि किसी एक्सीडेंट में उसकी जान गई। जब मुझे पता लगा कि उसने अपनी जान ले ली तो मैं टूट गया। क्योंकि वह मजबूत लड़की थी। एक हफ्ते पहले ही मेरी उससे बात हुई थी। उसने अपने मंगेतर की तस्वीरें दिखाई थीं। वह बहुत खुश थी और बताया था कि नवंबर में उसकी शादी है
दोस्त के लिए चुप था, अब बोलूंगा
निशांत ने बताया कि उन्हें राहुल के हैरासमेंट के बारे में पता था। वह बोले, वह रक्षाबंधन में मेरी पत्नी बनी थी और हम कई बातें शेयर करते थे। हम सेट्स पर 12-15 घंटे साथ बिताते थे। मैं उस राहुल के बारे में सब कुछ जानता हूं जो उसे प्रताड़ित कर रहा था। मुझे कई बातें बहुत गहराई में पता हैं। वह मुझ पर भरोसा करती थी तो मेरी ड्यूटी थी कि लीक न करूं। लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि उस इंसान की वजह से वैशाली की जान चली गई। मैं अपना बेस्ट दूंगा और अपनी दोस्त के लिए उस इंसान के खिलाफ लड़ूंगा। अगर कोई मुझसे पूछता है तो मैं डिटेल में सबकुछ बताऊंगा और जांच में मदद