MNV News

Latest Breaking News

WI vs ZIM T20 WC: जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने से बची वेस्टइंडीज टीम, ग्रुप-B हुआ रोमांचक

वेस्टइंडीज की टीम बुधवार को यहां होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-बी के अपने दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार हाेने से बच गई।

WI vs ZIM T20 WC: जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने से बची वेस्टइंडीज टीम, ग्रुप-B हुआ रोमांचक
WI vs ZIM T20 WC: वेस्टइंडीज की टीम बुधवार को यहां होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-बी के अपने दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार हाेने से बच गई। स्कॉटलैंड के हाथों अपना पिछला मुकाबला हार चुकी वेस्टइंडीज ने इस मैच में शानदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद विंडीज ने टूर्नामेंट के सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है। ग्रुप-बी में अब चारों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवर में 122 रन पर समेट दिया। वेस्टइंडीज की क्वालीफायर में दो मैचों में यह पहली जीत है और टीम के 2 अंक हाे गए हैं।

वेस्टइंडीज से मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की आधी टीम 64 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद भी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और अपने टारगेट से दूर गई। जिम्बाब्वे के लिए ल्यूक जोंग्वे ने 22 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। उनके अलावा वेस्ले मधेवीरे ने 27, पिछले मैच के हीरो सिकंदर रजा ने 14, कप्तान रेजिस चकाब्वा ने 13 और रेयान बर्ल ने 17 रन का योगदान दिया।

ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे की दो मैचों में यह पहली हार है और टीम के लिए अभी आगे की उम्मीदें कायम है। वेस्टइंडीज के लिए अल्ज़ारी जोसेफ़ ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए और अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस किया। वहीं, जेसन होल्डर को तीन सफलता मिली जबकि अकील हुसैन, ओबेद मकॉए, और ओडीन स्मिथ ने एक-एक विकेट चटकाए। होल्डर के T20I में अब 50 विकेट पूरे हो चुके हैं।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने जाॅनसन चार्ल्स के 45, रोवमन पॉवेल के 28 और अकील हुसैन के नाबाद 23 रनों की बदाैलत 7 विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया। चार्ल्स ने 36 गेंदेां पर तीन चौके और दो छक्के जबकि पॉवेल ने 21 गेदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए। अकील ने 18 गेंदाें पर दो चौके लगाए।

वेस्टइंडीज की टीम एक समय एक विकेट पर 77 रन बनाकर मबजूत स्थिति में थी। लेकिन यहां से कैरेबियाई टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और उसने 101 रन के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए। टीम ने अपना दूसरा विकेट 77 पर, तीसरा 90 पर, चौथा 97 पर, पांचवां 97 पर और छठा विकेट 101 रन पर गंवाया। इनमें सिकंदर रजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी। रजा ने मुकाबले में चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा मुज़ाराबानी को दो सफलता मिला। अंत के ओवरों में पॉवेल और हुसैन ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर वेस्टइंडीज को 150 के पार पहुंचाया।

WI vs ZIM T20 WC: रोवमन पॉवेल ने लगाया 104 मीटर का गगनचूंबी छक्का, दूसरे छोर पर खड़े अकील हुसैन ने पकड़ लिया अपना माथा, वीडियो वायरल

पॉवेल के इस सिक्स को देखकर दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज हुसैन भी भौचक्के रह गए और वह गेंद को अंत तक देखते ही रह गए। बॉल जब छत के ऊपर जा पहुंची तो फिर हुसैन का रिएक्शन देखने लायक था।

WI vs ZIM T20 WC: रोवमन पॉवेल ने लगाया 104 मीटर का गगनचूंबी छक्का, दूसरे छोर पर खड़े अकील हुसैन ने पकड़ लिया अपना माथा, वीडियो वायरल
WI vs ZIM T20 WC: वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ग्रुप- बी का क्वालीफायर मुकाबला आज हाेबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के लिए यह काफी अहम मुकाबला है क्योंकि टीम अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है। कैरेबियाई टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया है। विंडीज के लिए जाॅनसन चार्ल्स ने 45, रोवमन पॉवेल ने 28 और अकील हुसैन ने नाबाद 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवर 16 रन बटोरे, जिसमें पॉवेल का दो सिक्स भी शामिल है।
पॉरवर हिटर पाॅवेल ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाए। इनमें से एक तो 104 मीटर का लंबा छक्का शामिल था। उन्होंने ये सिक्स ब्लेसिंग मुज़ाराबानी के पारी के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया। पॉवेल इससे पहले, पहली गेंद पर भी सिक्स जड़ चुके थे, लेकिन दूसरा सिक्स काफी लंबा था। पॉवेल के इस सिक्स को देखकर दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज हुसैन भी भौचक्के रह गए और वह गेंद को अंत तक देखते ही रह गए। बॉल जब छत के ऊपर जा पहुंची तो फिर हुसैन का रिएक्शन देखने लायक था क्योंकि पॉवेल के शॉट को देखकर उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया। रोवमन पॉवेल के शॉट पर अकील हुसैन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज की पारी की बात करें तो टीम एक समय एक विकेट पर 77 रन बनाकर मबजूत स्थिति में थी। लेकिन यहां से कैरेबियाई टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और उसने 101 रन के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए। टीम ने अपना दूसरा विकेट 77 पर, तीसरा 90 पर, चौथा 97 पर, पांचवां 97 पर और छठा विकेट 101 रन पर गंवाया। इनमें सिकंदर रजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी। रजा ने मुकाबले में चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा मुज़ाराबानी को दो सफलता मिला। अंत के ओवरों में पॉवेल और हुसैन ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर वेस्टइंडीज को 150 के पार पहुंचाया।

WWE सुपरस्‍टार The Rock ने भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ये क्रिकेट से कहीं…

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के साथ मैदान पर क्रिकेट की प्रतिद्वंद्वीता एक बार देखने को मिलेगी। दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर आमने-सामने होगी।

WWE सुपरस्‍टार The Rock ने भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ये क्रिकेट से कहीं...
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के साथ मैदान पर क्रिकेट की प्रतिद्वंद्वीता एक बार फिर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर आमने-सामने होगी। स्टेडियम में करीब 1 लाख दर्शकों की मौजूदगी में यह मुकाबला खेला जाएगा। कई क्रिकेट एक्सपर्ट पहले से ही इस मुकाबले के बारे में अपनी राय दे रहे हैं और अब हॉलीवुड स्टार तथा WWE के लीजेंड ड्वेन जॉनसन (Dwayne “The Rock” Johnson) ने इस महामुकाबले को लेकर अपनी राय दी है।
WWE में द रॉक के नाम से मशहूर जॉनसन ने अपनी आगामी फिल्म ‘ब्लैक एडम’ के प्रमोशन के लिए टी20 विश्व कप प्रसारकों के साथ मिलकर काम किया। हॉलीवुड आइकन ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साझा किए गए प्रोमो में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात की है। द रॉक ने प्रोमो में कहा, ”जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी टकराते हैं, तो दुनिया रुक जाएगी। यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, उससे कहीं ज्यादा है। यह भारत बनाम पाकिस्तान का समय है।”
एमसीजी में होने वाले इस मुकाबले के लिए पहले ही सभी टिकटें बिक चुकी है। इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख से ज्यादा की है। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है जबकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों सीरीज गंवानी पड़ी है। हालांकि पाक टीम न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज जीतकर वर्ल्ड कप खेलने पहुंची है।

भारत बनाम पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच पर छाए संकट के बादल, करोड़ों फैंस का टूट सकता है दिल

भारत बनाम पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2022 मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं। ये संकट के बादल कुछ और नहीं, बल्कि बारिश है, जो 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मजा खराब कर सकती है।

भारत बनाम पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच पर छाए संकट के बादल, करोड़ों फैंस का टूट सकता है दिल 
पूरी दुनिया भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार कर रही है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लगभग एक लाख दर्शकों के बीच 23 अक्टूबर को होने वाला है। इस मुकाबले को भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया के करोड़ों क्रिकेट फैंस देखने वाले हैं। हालांकि, एक रिपोर्ट करोड़ों फैंस का दिल तोड़ सकती है, क्योंकि इस महामुकाबले पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

संकट के बादल ये हैं कि रविवार को मेलबर्न में बारिश की पूरी संभावना है और इस तरह से हम एमसीजी में वॉशआउट की ओर बढ़ रहे हैं। कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें इस वीकेंड पर आमने-सामने होने वाली हैं, लेकिन एक्यूवेदर की रिपोर्ट बताती है कि ऑस्टेलिया इस महानगर में 21 अक्टूबर से बारिश का दौर शुरू हो रहा है। 21 अक्टूबर को 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

एक्यूवेदर के मुताबिक, अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस बात की एक भी प्रतिशत संभावना नहीं है 19 अक्टूबर (बुधवार) और 20 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश होगी, लेकिन मेलबर्न में गुरुवार की रात को कुछ बूंदाबांदी हो सकती है और अगले तीन दिनों तक बारिश का असर दिखने की उम्मीद है। इस वजह से क्रिकेट फैंस को निराशा मिल सकती है।

96% संभावना है कि 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को बारिश हो सकती है और 22 अक्टूबर (शनिवार) को भी यही मौसम बना रह सकता है। शहर में 23 अक्टूबर (रविवार) को भी भारी बारिश होने की संभावना है। 100% बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को मेलबर्न ट्रैक से कुछ स्विंग और सीम प्राप्त हो सकती है। अगर मैच होता है तो अच्छा रहेगा, लेकिन बारिश बाधा बनती है तो क्रिकेट फैंस को निराशा हाथ लगेगी।

फील्डिंग पेनल्टी से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने निकाला ICC के नियमों का तोड़, अपनाया ये तरीका

फील्डिंग रेस्ट्रिक्शन पेनल्टी से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने ICC के नियमों का तोड़ निकाल लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी बाउंड्री पर तैनात नजर आते हैं।

फील्डिंग पेनल्टी से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने निकाला ICC के नियमों का तोड़, अपनाया ये तरीका
इसी साल की शुरुआत में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव हुए थे, जिनमें प्रमुख नियम ये था कि अगर टीम निर्धारित समय में अपने 20वें ओवर को नहीं फेंक पाती है तो उसको अपने खिलाड़ियों को 30 गज के दायरे में लाना होगा। निर्धारित समय से एक ओवर कम फेंकने के लिए एक खिलाड़ी और दो ओवर के लिए दो अतिरिक्त खिलाड़ी 30 गज के दायरे में रखने की पेनल्टी लगती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के इस नियम का तोड़ खोज लिया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज के दौरान एक ऐसा तरीका अपनाया था, जिससे थोड़ा-थोड़ा करके समय बचाया जाए और मैच में फील्डिंग रेस्ट्रिक्शन पेनल्टी से बचा जाए। ऑस्ट्रेलिया की ये चतुर चाल थी, जो नियमों के खिलाफ नहीं थी, बल्कि अपनी खुद की अपनाई हुई चालाकी थी और इस पर किसी प्रकार से सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता। बाकी टीमें भी ऐसा कर सकती हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है।

अब बात करते हैं कि आखिरी ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया क्या, जिससे टीम पेनल्टी से बच सकती है? दरअसल, टी20आई मैच में 6 ओवर के

पावरप्ले में सिर्फ दो ही खिलाड़ी बाउंड्री पर खड़े हो सकते हैं और ऐसे में पहले 6 ओवर में ज्यादा बाउंड्री पड़ती हैं। इस वजह से 30 गज के दायरे में खड़े खिलाड़ियों को बाउंड्री रोप से गेंद को लाना पड़ता था और इसमें कुछ सेकेंड के समय की खपत होती थी।

 

इसी से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोचिंग स्टाफ और डगआउट के खिलाड़ियों को बाउंड्री रोप पर रखना शुरू कर दिया है। बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्य उस गेंद को मैदान के अंदर जल्दी फेंक देते हैं, जो चौके या छक्के के रूप में उस दिशा में जाती है, जहां फील्डर नहीं होता। ऐसा करके टीम अगर 6 ओवर में 8 से 10 बार भी बाउंड्री की गेंद को जल्दी अपने पास लाने में सक्षम होती है तो फिर हर बार 10 से 15 सेकेंड बचाए जा सकते हैं और इस तरह कुल डेढ़ दो मिनट आपको अतिरिक्त मिल सकते हैं, जो आखिरी में काम आएंगे। यही चाल ऑस्ट्रेलिया ने चलनी शुरू कर दी है।
इस बारे में टीम के स्पिनर एश्टन एगर ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि पावरप्ले में गेंद ज्यादा बाउंड्री की ओर जाती है और उस समय आप टाइम खोते हैं, क्योंकि फील्डर गेंद लेने के लिए जाते हैं। ये क्रिकेट का पार्ट है। इसलिए टाइम को मैनेज करना कठिन है। ऐसे में अगर टीम के अन्य सदस्यों को वहां रख देते हैं तो आपको 10 सेकेंड का अतिरिक्त समय मिल जाता है। दिन के अंत में ये टाइम आपके काम आएगा। वास्तव में ये आपको कोई ज्यादा फायदा नहीं देगा, लेकिन फिर भी इसका सेंस बनता है और ये कॉमनसेंस की बात है कि आपको समय मिल सकता है।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें