MNV News

Latest Breaking News

पटना में अनंत सिंह के करीबी की हत्‍या, बिहार विधानसभा के उप चुनाव में नीलम देवी के लिए मांग रहे थे वोट

Bihar Crime बिहार की राजधानी पटना में मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी धीरज सिंह की हत्‍या कर दी गई। बोरिंग रोड में धीरज की कार को निशाना बनाकर दर्जन राउंड से अधिक गोलियां चलाई गईं।

 बिहार की राजधानी पटना में पाटलिपुत्र स्‍थ‍ित पानी टंकी के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक शख्‍स की हत्‍या कर दी गई। मृतक की पहचान नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के देइली पंचायत निवासी धीरज सिंह उर्फ लालजी के रूप में हुई। धीरज की पत्‍नी पंचायत की मुखिया हैं। उनकी मां भी मुखिया रह चुकी हैं। धीरज मोकामा के पूर्व विधायक और बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी हैं।

jagran

बोरिंग रोड में रहता है धीरज का परिवार

मिली जानकारी के अनुसार धीरज सिंह का परिवार पटना के बोरिंग रोड के एक फ्लैट में रहता है। वह अपनी बेटी का निफ्ट में एडमिशन कराने वाले थे। इसी मकसद से मंगलवार की रात गांव से पटना आए थे। उनको घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। परिवार उनको लेकर पटना के एक अस्‍पताल में गया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।

 

jagran

इनोवा गाड़ी में सवार थे धीरज

धीरज को एसके पुरी थाना क्षेत्र में गोली मारी गई। उनकी उम्र करीब 40 साल थी। वह अपनी इनोवा गाड़ी में  चालक अभिषेक के साथ थे। बाइकों पर सवार से पांच से छह अपराधियों ने उन्‍हें घेरकर लगातार गोलियां चलाईं। धीरज को कम से कम तीन गो‍लियां लगी हैं।

पत्‍नी और बेटी पहुंचीं अस्‍पताल

धीरज का परिवार बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के निकट शिवपुरी के एक फ्लैट में रहता है। उनकी हत्‍या की खबर सुनकर पत्नी मंजू और बेटी अस्‍पताल में पहुंचीं। बताया जा रहा है कि हमले में कुल 12 से 15 राउंड फायरिंग हुई है। उनकी गाड़ी पर ही कम से कम 12 जगह गोली लगी है। धीरज अपनी गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे थे।

ड्राइवर को सीसीटीवी फुटेज दिखा रही पुलिस

पुलिस धीरज की गाड़ी के चालक को साथ ले गई है। पानी टंकी के पास हुई वारदात के बाद डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधियों की कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। इसके जरिए ड्राइवर अभिषेक से बदमाशों की पहचान कराई जा रही है।

घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं

स्वजन की मानें तो धीरज पटना में रहने पर रोज इसी रास्‍ते का इस्‍तेमाल करते थे। चर्चा है कि हरनौत के दैली गांव में पिछले साल दबंग फंटू सिंह की हत्या के प्रतिशोध में धीरज को मारा गया है। फंटू सिंह मोकामा के दबंग विवेका पहलवान के करीबी थे। विवेका पहलवान कुछ समय पहले तक मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के विरोधी माने जाते हैं। हालांकि, अब दोनों में मित्रता है। बिहार विधानसभा की मोकामा सीट पर हो रहे उप चुनाव में विवेका पहलवान, अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी के लिए वोट मांग रहे हैं।

पटना के पाश इलाके में हुई हत्‍या

जिस जगह गोलियां बरसाई गई हैं, वह राजधानी का मुख्य क्षेत्र है। पटना के पाश इलाके में हत्‍या की इस वारदात से लोगों में डर का माहौल है। मृतक की पत्‍नी अस्‍पताल में मुकेश नाम के शख्‍स का बार-बार नाम ले रही थीं। हालांकि बाद में उनकी तबीयत खराब हो गई और वे बेहोश होने लगींं। एसकेपुरी और शास्‍त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि धीरज पर भी कई आपराधिक मुकदमे थे।

हत्‍या की वजह सामने आना बाकी

पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है। धीरज सिंह की पटना में किसी से दुश्मनी की बात पता की जा रही है। उनकी पत्‍नी का बयान लेने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। अब तक घटना की स्‍पष्‍ट वजह और हत्‍यारों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।

 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें